विशिष्ट ज्योतिषाचार्य Dr sunil barmola जी के बारें में -

 विशिष्ट ज्योतिषाचार्य   Dr sunil barmola जी के बारें में -

विश्व के जाने-माने ज्योतिष गुरु, आध्यात्मिक गुरु, धर्म और नीत को जानने वाले ज्योतिषाचार्य गुरुदेव Dr sunil barmola जी की जीवन परिवर्तन यात्रा 14 साल की उम्र में ही शुरू हो गई थी। जीवन के शुरुआती दिनों में ही इनके जीवन में एक अचानक मोड आया और वहाँ से इनके जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गयी l इस घटना ने न केवल इनके जीवन का उद्धेश्य बदला बल्कि जीवन में अपेक्षित लोगों की मदद के लिए इंहोने बीड़ा भी उठा लिया ।  गुरु देव का जन्म उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में एक श्रेष्ठ ब्राह्मण परिवार में होने के कारण इन्हें जन्म से ही वेदों और ग्रन्थों से बहुत गहरा लगाव रहा l जो कि इन्होंने  उत्तराखंड राज्य में स्थित ऋषि- मुनियों की नगरी ऋषिकेश गुरुकुल में  रह कर गुरुकुल के कठिन नियमों का पालन कर कक्षा पाँच से लेकर 12वीं तक रह कर सम्पूर्ण वेदाङ्ग का अध्ययन कर ज्योतिष विद्या में पारंगत हो कर समाज सेवा में बढ़ गये l  साथ ही साथ गुरुदेव सुनील जी ने अपनी पढ़ाई -लिखाई जारी रख कर विश्व भर में ज्योतिष विद्या के सबसे बड़े ज्योतिष संस्थान श्री  लाल  बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ जो कि अब केंद्रीय विश्व विधालाय  बन गया है । यहाँ  से  ज्योतिष विद्या में अपने प्रिय गुरुजनों के सानिध्य में रह कर शास्त्री (B.A ), आचार्य (M.A ), विशिष्टाचार्य (M.PHIL ) डिग्रियों को प्राप्त कर  विद्यावारिधि (P.HD ) जैसी उच्च डिग्र्रि को सफलता पूर्वक संपन्नकिया  और साथ ही साथ वैज्ञानिक तकनीकियों द्वारा ज्योतिषशास्त्र से जुड़े नये-नये विषयों में खोज कर रहें हैं और  नयी पुस्तकों का निर्माण कर रहें  हैं जिनका अनुसरण कर हर एक दुखित व्यक्ति अपने जीवन सरल व सुगम बना सके l  

विशिष्ट ज्योतिषाचार्य 


Dr sunil barmola
जी पूर्ण रूप से इस बात पर संकल्पित हो गए कि जो लोग इस संसार में दुखों, कष्टों और जीवन कि परेशानियों का सामना नहीं कर पा  रहें है, उनकी हल हाल में मदद करना अपना उद्धेश्य बना लिया और अपने मार्ग में आगे बढ़ गए l

प्रयोगवादी विचारधारा से ओतप्रोत ज्योतिषाचार्य  Dr sunil barmola जी का  यह मानना है कि समाज की उन्नति और लोगों के दुख दूर करने के लिए ज्योतिष का मत्वपूर्ण योगदान होता है। गुरु देव शुरू से ही देखते थे की लोगों के जीवन में कितनी परेशानी, कितने कष्ट है और सोचते थे की कैसे इनको दूर किया जाएँ l लोग न जाने कहाँ-कहाँ भटकते है और उन्हें सही मार्ग दर्शक नहीं मिलता इन्हीं सभी बातों को ध्यान में केन्द्रित करके आज जो गुरु जी इस काम को कर रहें है तो उन्हें परम शांति की प्राप्ति होती है l गुरु जी को अपनी प्राचीन ज्योतिष,संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाजों पर पूरा विश्वास था की इन सबको अपनाने के बाद दुनिया को नई दिशा दिखाई जा सकती है l जैसे कि आकाश में चमकता हुआ सितारा लोगों के अंदर एक आस जागता है और अंधकार को दूर करता है ठीक उसी के अनुरूप गुरु जी ने लोगों के जीवन में व्याप्त दुख, दर्द, पीड़ा, क्लेश, बाधा और परेशानी को जड़ से दूर करने में लगे हुए हैं l आज के समय में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो किसी न किसी समस्या से घिरा न हो जैसे – संतान सुख, स्वास्थ्य , शादी, रिश्ते, शिक्षा, कैरियर, धन, व्यवसाय, नौकरी, माता-पिता का सुख, मानसिक शांति इन सभी का संतोष जनक निवारण गुरु जी विश्व भर में प्रचलित ASTRO ,,, के माध्यम से कई वर्षों से बड़ी ही सफलता पूर्वक किया जा रहा है और लोग इससे शत-प्रतिशत लाभ भी उठा रहे है l गुरु जी के जीवन का बस एक ही सपना है कि लोगों के जीवन में दुख का शेष मात्र भी स्थान न बचेl

Comments

Popular posts from this blog

जानिए ज्योतिषशास्त्र व हिन्दू धर्म के अनुसार अधिमास में क्या करें व क्या न करें

कब और कैसे करता है गुरुपुष्य योग हर समस्या को दूर